लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत स्थित कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में कृषि कौशल एवं व्यवसाय विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में हरीश गंगवार पूर्व महाप्रबंधक रैबीज इंडिया एवं वर्तमान कंसल्टेंट, बिजासू इको कंपनी महाराष्ट्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रविन्द्र नाथ वर्मा, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. अनिल कुमार सिंह ने की। हरीश गंगवार ने छात्रों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि अब अत्यधिक यूरिया प्रयोग से न केवल भूमि की उर्वरता घट रही है, बल्कि यह पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है। उन्ह...