नई दिल्ली, जून 24 -- बच्चों का स्वभाव से शरारती और मनमौजी होना एक आम बात है। जिसे थोड़ा सा समय और ध्यान देकर ठीक किया जा सकता है। लेकिन समस्या तब होने लगती है, जब बच्चे शरारत के साथ अपने से बड़ों के साथ सामने से बहस और गुस्सा दिखाने लग जाएं। अगर आप भी अपने बच्चे में यह बदलाव महसूस कर रही हैं तो उसे समय रहते इन 3 तरीकों से डील करने की कोशिश करें। ये 3 असरदार टिप्स आपको इस समस्या को बेहतर तरीके से हैंडल करके बच्चे में सुधार लाने में मदद करेंगे।बच्चे की बहस करने की आदत छुड़वाने के लिए अपनाएं ये टिप्सधैर्य के साथ बच्चे को सुनें कई बार पेरेंट्स बिजी होने की वजह से बच्चे की बात बीच में ही काटकर अपना काम करने लग जाते हैं। ऐसे बच्चे अकसर खुद को अकेला और अनदेखा महसूस करते हैं। जिसकी वजह से उनके भीतर गुस्सा भर जाता है। ऐसे बच्चे स्वभाव से गुस्सैल औ...