नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- चाय की हर चुस्की के साथ उसमें मौजूद कैफीन, टैनिन और अन्य यौगिक हार्मोनल संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं। आइए जानते हैं जरूरत से ज्यादा चाय पीने से शरीर के कौन से हार्मोन्स पर असर पड़ता है, जिसके क्या-क्या नुकसान होते हैं।अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं और दिन में 6-7 कप रोजाना यूं ही दोस्तों के साथ गपशप करते हुए पी जाते हैं तो सतर्क हो जाइए। आप अनजाने में शरीर में मौजूद 5 हार्मोन्स को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। जी हां, ज्यादातर भारतीय सुबह की बेड टी से लेकर शाम को ऑफिस की थकान मिटाने तक, कई कप चाय शौक-शौक में पी जाते हैं। लेकिन चाय की हर चुस्की के साथ उसमें मौजूद कैफीन, टैनिन और अन्य यौगिक हार्मोनल संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं। आइए जानते हैं जरूरत से ज्यादा चाय पीने से शरीर के कौन से हार्मोन्स पर असर पड़ता है, जिसक...