कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा के किसान इस समय यूरिया की भारी कमी से जूझ रहे हैं। किसान अपनी फसल के सुरक्षित बचाव को लेकर चिंतित हैं और लगातार यूरिया की तलाश में विभाग और दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं। कृषि पदाधिकारी सुरेश स्वांसी ने बताया कि कोडरमा में यूरिया की खपत जितनी है, उसके मुताबिक़ आवंटन काफी कम होता है। यही कारण है कि किसानों को उनकी पूरी मांग के अनुसार यूरिया नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास रहेगा कि निदेशालय से जिले को ज्यादा से ज्यादा यूरिया का आवंटन प्राप्त हो। सुरेश स्वांसी ने यह भी बताया कि हजारीबाग में यूरिया की रैक लगती है, और उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक यूरिया कोडरमा को प्राप्त हो ताकि किसानों को राहत मिल सके। वहीं, किसानों का कहना है कि कोडरमा में हमेशा उनकी जरूरत के अनुसार यूर...