मुंगेर, मई 7 -- जमालपुर। सूबे में बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिव का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह से मुलाकात की, तथा 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ताकि उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाया जा सके। इधर, जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि आपके मांगों को सरकार के संबंधित मंत्री व सचिव तक पहुंचाएंगे। जरूरत पड़ने पर मांग को विधानसभा के सदन में सरकार के समक्ष भी उठाने का काम करेंगे। मौके पर पंचायत सचिव ने बताया कि पूर्व की बहाली में सबों को गृह जिला की नियुक्ति मिली थी। लेकिन इस बार इस प्रक्रिया को नजरंदाज कर अन्य जिला में नियुक्ति दी गई। जो कि नियम के विरुद्ध है। पंचायत सचिवों का स्थानांतरण ...