शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर। 14 अगस्त को एक जरूरतमंद ने एक्स के माध्यम से एसपी शाहजहांपुर से A रक्त की तत्काल आवश्यकता बताई। एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर थाना कोतवाली में तैनात आरक्षी ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया, जिससे मरीज का उपचार बिना विलंब जारी रहा। मरीज के परिजनों ने इस मानवीय कार्य के लिए शाहजहांपुर पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने एक बार फिर संदेश दिया कि "जनसेवा ही सर्वोत्तम सेवा" है और मानवता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...