मेरठ, नवम्बर 17 -- भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध विद्युत परिषद आशुलेखक संघ की पश्चिमांचल डिस्कॉम शाखा के आशुलेखकों का छठवां वार्षिक सम्मेलन रविवार को टीएफसी होटल में हुआ। सम्मेलन में मांग उठी कि उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में रेग्यूलेशन 1970 बहाल करते हुए नियुक्ति तिथि से सभी आशुलेखकों को खंड एवं मंडल संवर्ग का पदनाम तथा 1350-2160 का वेतनमान अनुमन्य कराया जाए। संघ के केंद्रीय संगठन मंत्री शिवाजी तिवारी ने अभियंता, अवर अभियंता एवं लेखा संवर्ग की भांति आशुलेखकों को भी एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में स्थानान्तरण की सुविधा मुहैया कराने की मांग की। इस प्रकरण पर ध्यान नहीं दिये जाने पर शीघ्र आंदोलन की घोषणा की। सम्मेलन का उद्घाटन विद्युत परिषद् आशुलेखक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष वीके सिंह कलहंस ने किया। प्रथम सत्र का शुभारंभ संघ के कोषाध्यक्ष...