नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम से अप्रवासन की समस्या को रोकने के लिए कहा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुझाव दिया कि जरूरत पड़ने पर सेना का प्रयोग करें। यह बयान तब आया जब स्टारमर ने कहा कि फ्रांस के साथ प्रवासी वापसी समझौते को प्रभावी बनाना जरूरी है ताकि प्रवासियों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। द्विपक्षीय बैठक के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि लोग आ रहे हैं, और मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि मैं इसे रोकूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सेना बुलाते हैं या नहीं, या कौन से तरीके अपनाते हैं, लेकिन यह देशों को अंदर से बर्बाद कर देगा। स्टारमर ने जवाब दिया कि ब्रिटेन ...