नई दिल्ली, जुलाई 16 -- जरीन खान ने साल 2010 में वीर फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह जट जेम्स बॉन्ड, हेट स्टोरी 3, वीरप्पन, अक्सर 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अक्सर फिल्म 2017 में आई। फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी चर्चा में रही थीं। जरीन का कहना था कि मेकर्स ने उनसे जबरदस्ती बोल्ड सीन करवाए थे। अब जरीन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पूरा मामला क्या था।पहले कहा बोल्ड नहीं है फिल्म जरीन हिंदी रश से बात कर रही थीं। अक्सर 2 की कॉन्ट्रोवर्सी पर उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म के नरेशन के लिए गईं तो अनंत महादेवन ने उन्हें कहानी सुनाई थी। वह बहुत खुश थीं कि हिट फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने वाली हैं। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर से पूछा था कि बोल्ड सीन हैं या नहीं तो उनसे कहा गया कि वे हेट स्टोरी नहीं बना रहे।शूटिंग में हुई ...