कन्नौज, नवम्बर 30 -- कन्नौज। जिले में उर्वरकों की उपलब्धता पर्याप्त है। 56 सहकारी समितियों और 950 से अधिक निजी विक्रेताओं के माध्यम से नियमित रूप से उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। किसानों को आधार और खतौनी के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि आवश्यकता अनुसार ही उर्वरक खरीदें और संतुलित मात्रा में उपयोग करें, जिससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहे। यह जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने बताया कि जिले में रबी फसलों के लिए बीज वितरण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। कृषि विभाग द्वारा निर्धारित 4000 कुंतल गेहूं बीज के वितरण का लक्ष्य 50 प्रतिशत अनुदान पर शत-प्रतिशत पूरा किया गया। जिले में 59,950 हेक्टेयर गेहूं आच्छादन लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 49,000 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है, जो बे...