फरीदाबाद, मई 19 -- पलवल। गर्मी को देखते हुए उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने निर्देश दिए हैं कि जनस्वास्थ्य विभाग जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए। अब नागरिक phedharyana.gov.in वेबसाइट पर जाकर पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर सिटिजन कॉर्नर में वॉटर टैंकर ऑन डिमांड विकल्प पर क्लिक कर बुकिंग की जा सकती है। नागरिक को अपना पता और विवरण भरना होगा। इसके बाद विभाग पानी का टैंकर भेजेगा। उपायुक्त ने कहा कि हर व्यक्ति को पीने के साफ पानी का अधिकार है और विभाग यह सुनिश्चित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...