छपरा, फरवरी 25 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति एवं विशेष सचिव वित्त विभाग बिहार सरकार के पहल पर राज्य स्तरीय अभियान ऋण शिविर संकल्प का आयोजन मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में किया गया । इसमें 2149 खातों में 86 करोड़ ऋण की स्वीकृति विभिन्न बैंकों द्वारा की गई जिसमें 2039 खातों में 49 करोड़ का वितरण किया गया I इस तरह के कैंप का आयोजन पुनः 11 एवं 24 मार्च को किया जाएगा।कैंप में ऋण की स्वीकृति एवं गुणवतापूर्ण ऋण के आवेदन पर विचार किया गया। जिले के सभी बैंक के अलावे पशुपालन,मत्स्य,गव्य,उद्योग विभाग,कृषि,जीविका,नगर विकास एवं आवास विभाग आदि से जुड़े लोगों को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लोन दिया गया। इस अवसर पर एलडीएम प्रदीप कुमार ने जिले के सभी बैंकों के स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। महिला उत्थान, किस...