भागलपुर, जनवरी 12 -- बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद गांव में रविवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, झंडापुर शाखा की ओर से भीषण ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच व्यापक स्तर पर राहत सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, बच्चे एवं बच्चियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल, शॉल, टोपी एवं लेगिंस उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष संजय डोकानिया ने की। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में 'नर सेवा ही नारायण सेवा' बताया गया है और इसी भावना के तहत मारवाड़ी सम्मेलन समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। शाखा अध्यक्ष संजय डोकानिया के नेतृत्व में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रेणू चौधरी एवं बिहपुर एफसीआई गोदाम की प्रबंधक साक्षी कुमारी ने बारी-बारी से कुल 400 कंबल व शॉल का वितरण किया।

हिंदी ह...