जमशेदपुर, मार्च 3 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अभिभावकों एवं सदस्यों के सहयोग से आजादनगर, ज़ाकिरनगर जवाहरनगर, कपाली, गौसनगर, बागानशाही, कबीरनगर मे रह रहे जरूरतमंद रोजदारों के घरों तक रमजान का तोहफा पहुंचाया। इस टीम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, ताहिर हुसैन, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, मोहम्मद फिरोज आलम, इंजीनियर हाजी फिरोज असलम, मीडिया इंचार्ज साजिद परवेज, मो. इजाज अंसारी, मासूम खान, अजीज हसनैन, नादिर खान, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद अफताब आलम, इरशाद खान और हाजी अयूब अली ने रमज़ान किट लोगों के घरों तक पहुंचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...