देहरादून, मई 16 -- जरूरतमंद महिलाओं को सशक्त बनाएगी एकल महिला स्वरोजगार योजना: रेखा आर्या देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर प्रदेश की महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस योजना में स्वीकृत की गई प्रोजेक्ट राशि का 75 फीसदी हिस्सा सब्सिडी के रूप में रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अविवाहित, परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित और विकलांग एकल महिलाओं को इस योजना की दायरे में लाया गया है। पात्र महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट स्वीकार किए जाएंगे, जिसमें से 75 प्रतिशत हिस्सा सब्सिडी यानी अनुदान के रूप में रहेगा। लाभार्थियों को सिर्फ 25 फ़ीसदी हिस्सा ही व्यवसाय में अपने पास से लगाना होगा। उन्होंने कहा कि पहले साल इसकी प्रगति क...