गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद सेंट्रल की ओर से राकेश मार्ग स्थित जन सहायक ट्रस्ट में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जूते-मौजे और कैप वितरित किए गए। साथ ही बच्चों को स्वेटर भी प्रदान किए गए। ट्रस्ट की संस्थापक नीतू ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। नीतू ने बताया कि हमारे यहां मलिन बस्ती में रहने वाले बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है, जो आर्थिक तंगी के चलते पढ़ नहीं पाते, लेकिन यह बच्चे मेधावी होते हैं। अगर इन्हें सही दिशा दी जाए तो यह कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। समय-समय पर हमारे ट्रस्ट और दूसरे लोगों की मदद से इन बच्चों को कॉपी-किताब, खाद्य सामग्री और कपड़े आदि का वितरण किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...