गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- - उम्मीद संस्था ने राजनगर एक्सटेंशन में सामान किया वितरित गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित स्लम शिक्षा पाठशाला में उम्मीद-सुनहरी संस्था ने सोमवार को जरूरतमंद बच्चों को जूते, मोजे और टोपी वितरित कीं। संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और अध्यक्ष ज्योति तोमर ने बताया कि ठिठुरती ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें जरूरत का सामान दिया गया। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से बीते दो वर्ष से बच्चों को नियमित रूप से अक्षर ज्ञान दिया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि जो भी व्यक्ति किसी जरूरतमंद की मदद कर सके, जरूर करे। संस्था का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा के साथ उनकी बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना है। इस अवसर पर शशि किरन सिरोही, सोरन सिंह, राधा और भव्या मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...