रिषिकेष, दिसम्बर 28 -- इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 30 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े बांटे और आध्यात्मिक एवं कहानी की पुस्तकें भी दी गई। रविवार को पंजाब सिंह क्षेत्र इंटर कॉलेज में इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब की अध्यक्षा नलिनी शर्मा ने कहा कि इनरव्हील क्लब सदैव शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहता है और गरीब विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य निर्माता हैं। कार्यक्रम में ऋषिकेश के 30 जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इसके साथ ही उन्हें नैतिक शिक्षा के लिए कहानी की पुस्तकें भी वितरित की गई। मौके पर क्लब उपाध्यक्ष रितू असूजा, एडिटर रेखा गर्ग, रेनू गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक बृजेश शर्मा, प्रधानाचार्...