अलीगढ़, जुलाई 2 -- अलीगढ़, संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ फ्रेंडस की ओर से अतरौली स्थित कृष्ण एंड श्रीराम मेमोरियल वैदिक इंटर कॉलेज में शिक्षाउदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद और वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उन्हें पढ़ाई में सहयोग देने के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करना है। इस दौरान बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। सदस्यों ने बच्चों में विश्वास जगाया कि समाज उनके साथ खड़ा है और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में पूरी तरह से संलग्न है। कार्यक्रम का संचालन क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट विनीत शर्मा ने किया। क्लब अध्यक्ष अभिनव माहेश्वरी ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों व विद्यार्थियों से संवाद कर उनके विचार और जरूरतें जानीं। क्लब की इस सराहनीय पहल से यह संदेश गया कि शिक्षा का उजाला हर बच्चे तक पहुंचाना केवल सरकार की न...