उरई, अप्रैल 21 -- उरई। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरन अर्पित सिंह ने जिला कारागार का भ्रमण किया। उन्होंने बैरकों में बन्दियों से पूछतांछ कर उनकी समस्यों को जाना और जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्पित सिंह ने बन्दियों के केस की पैरवी, विधिक सहायता, सलाह और महिला बंदी व उनके साथ रह रहे बच्चों की चिकित्सा व खानपान के बारे में जानकारी ली। कई बन्दियों से अलग-अलग जानकारी ली एवं जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कोई भी ऐसा बंदी जिसका निजी अधिवक्ता न हो और न्यायालयों में पैरवी न हो पा रही हो उसे विधिक सहायता दिलाए जाने के लिए कार्यवाही करें। अगर किसी विचाराधीन बन्दी को पैरवी को सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो संबंधित न्यायालय में बन्दी की ओर से प्रार्थनापत्र दिलवाएं ताक...