नोएडा, मई 22 -- नोएडा। जरूरतमंद फुटबॉलर समर कैंप में निशुल्क भाग ले सकेंगे। नोएडा स्टेडियम में 25 मई से एक महीने तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 20 जरूरतमंद खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। बरुआ फुटबॉल एकेडमी बुधवार, शनिवार और रविवार को समर कैंप आयोजित करेगी। सुबह सात से आठ बजे तक इसके तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच से 25 साल की उम्र तक लड़के-लड़कियां समर कैंप का हिस्सा हो सकते हैं। इसके लिए नोएडा स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में शाम पांच बजे से सात बजे तक जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। समर कैंप के संचालक और पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अनादि बरुआ ने बताया कि जरूरतमंद खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सामान्य लोगों के लिए सामान्य फीस रखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...