सीवान, अक्टूबर 13 -- सीवान, हिप्र। जिले के दरौंदा प्रखंड के सतजोड़ा गांव निवासी छात्रा गुड़िया कुमारी को शनिवार को एक साइकिल दिया गया। ये साइकिल पटना से गौरव राय के प्रयास से दिया गया। इस सम्बंध में गौरव राय ने बताया की इस बच्ची के बारे में जब पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में पैसों का इंतजाम करा कर साइकिल की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि हम लोग बिना गैर सरकारी संस्था के ऐसे जरूरतमंदों की खोज कर इसके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक पूरे बिहार में 310 साइकिल का वितरण आपसी सहयोग से कराया जा चुका है। इसके अलावा जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन, स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन सहित अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा हर इंसान का धर्म है। इसे सभी को करना चाहिए।

हिंद...