लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने गरीब, पीड़ित व जरूरतमंद परिवारों में पचास हजार रुपयों की आर्थिक सहायता की। विधायक रोमी साहनी विशेनपुरी में पहुंचे जहां पीड़ित लाल बहादुर गौतम की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दवाई के पैसे न होने उसके परिजनों से मुलाकात करते हुए दस हजार रुपए की सहायता की। इसके बाद वह संसारपुर में अवनीश भार्गव को पढ़ाई के लिए फीस की जरूरत होने पर दस हजार रुपए की मदद दी। ग्राम नौवाखेड़ा के प्रमोद सक्सेना को इलाज के लिए दस हजार ग्राम भरीगवां में राजेश मौर्य की पत्नी आग से जल गई थीं उनके इलाज के लिए महंगापुर में बाघ के हमले में घायल खुशीराम को भी इलाज के लिए दस हजार रुपए की सहायता की। इसके अलावा निषादनगर घोला की कर्मतीजा देवी के इलाज के लिए चार हजार रुपए की सहायता विधायक रोमी साहनी ने ...