जमशेदपुर, मार्च 28 -- गुरुवार को हमीद असग़र नज़री एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा मक्का अपार्टमेंट, धतकीडीह, जमशेदपुर में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सौ से अधिक रमज़ान किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद मोअज़्ज़म नज़री ने कहा कि ट्रस्ट 2018 से स्वास्थ्य जांच शिविर, ग़रीब छात्रों के बीच बुक का वितरण, रमज़ान किट का वितरण, सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों का वितरण जैसे कल्याणकारी कार्य कर रहा है। रमज़ान किट वितरण में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद मोअज़्ज़म नज़री, मोहतशिम हमीद नज़री,मुशर्रफ हमीद नज़री, मुफ्ती वजीहुल्लाह अहसन क़ासमी, अफ़ीफ़ा हमीद नज़री, अमीना हमीद नज़री और सदफ सिद्दीक़ी की अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...