चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के हुडंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव में मागे पर्व के अवसर पर समाजसेवी सह ग्राम मुंडा साधु चरण बोदरा एवं समाजसेवी समीर पूर्ति के सौजन्य से 50 ग्रामीणों के बीच कंबल तथा गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम मुंडा साधु चरण बोदरा ने कहा कि मागे पर्व आदिवासी समुदाय का सबसे महान पर्व है। यह पर्व सभी लोग खुशी पूर्वक मनाएं। जिसको लेकर नए वस्त्र तथा भीषण ठंड को लेकर कंबल का वितरण किया गया है। समीर पूर्ति ने कहा कि मागे पर्व आदिवासी समुदाय के खुशियों का त्यौहार है। यह हम सभी लोगों की कोशिश है की त्यौहार में लोग एक दूसरे की मदद करें जिससे सभी गरीब से गरीब लोग भी पर्व को बेहतर रूप से मना सके। मौके पर समाज सेवी समीर पूर्ति, समाज सेवी अजय मुंडू, ग्राम मुंडा बहाराम पूर्ति, ग्राम मुंडा मा...