लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैंकों से कहा है कि वह जरूरतमंद किसानों को केसीसी का लाभ पहुंचाएं। श्री शाही मंगलवार को विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में बैकों तथा कृषि बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। मंत्री ने इस दौरान लीड बैंक और अन्य सभी संबंधित बैंकों द्वारा केसीसी पर अपनाई गई कार्यप्रणाली पर नाराजगी भी व्यक्त की और कहा कि 31 जुलाई तक युद्धस्तर पर कार्य कर जरूरतमंद किसानों को केसीसी का लाभ पहुंचाएं। बैठक के दौरान श्री शाही ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से उनके बैंकों द्वारा अब तक किए गए केसीसी ऋण की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। बैंक प्रतिनिधियों की ओर से संतोषजनक प्रत्युत्तर न मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकार...