उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। शासन ने जरूरतमंद और अभिभावकविहीन बच्चों के लिए नई योजना शुरू की है। इसके तहत 1 मार्च 2020 के बाद जिन बच्चों के माता-पिता की कोविड-19 के अलावा अन्य कारणों से मृत्यु हुई है, उन्हें आर्थिक सहायता और शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी। लाभार्थी अब ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जनपद में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय ने बताया कि योजना का पोर्टल https://mbsyup.in लॉन्च हो चुका है, जहां लाभार्थी बच्चे आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे, जिनके माता-पिता या विधिक अभिभावक की कोविड-19 के अलावा किसी अन्य कारण से 1 मार्च 2020 के बाद मृत्यु हुई है। वहीं, 18 से 23 वर्ष आयु वर्ग के कि...