किशनगंज, दिसम्बर 1 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में रविवार को विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रखंड एवं अंचल स्तरीय अधिकारी तथा पंचायत स्तरीय कर्मी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर और बिना किसी परेशानी के पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद के काम में लापरवाही, विलंब या अनावश्यक बाधा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, सड़क, बिजली, जीविका, कृषि, मनरेगा एवं पीएम आवास (ग्रामीण) आदि योजनाओं की विभागवार प...