जहानाबाद, अप्रैल 29 -- कुर्था,एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्रियान्वयन कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने की। बैठक की शुरुआत में पुलवामा में आतंकी हमला में मारे गये पर्यटकों के लिये दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया। पहली बैठक होने के कारण समिति के सदस्यों व अधिकारियों के परिचय सत्र का आयोजन किया गया। बैठक में कई विभागों की समीक्षा भी की गई। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सदस्यों ने नाराजगी जाहिर किया और इनके खिलाफ करवाई के लिये डीएम के पास अनुशंसा करने की बात कही। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। कई समस्याओं को पटल पर रखा गया। इस दौरान सदस्यों ने विभागीय कार्यो में पू...