गाज़ियाबाद, जनवरी 12 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अक्षर ज्ञान पाठशाला में उम्मीद सुनहरी संस्था ने राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साह से मनाया गया।बच्चों को निःशुल्क शिक्षा सामग्री वितरित कर शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बढ़ाया गया। संस्था के संस्थापक डॉ. देवेन्द्र कुमार नागर व अध्यक्ष ज्योति तोमर ने कहा कि बच्चों को महापुरुषों के जीवन और विचारों के बारे में बताना समय की आवश्यकता है। स्वामी विवेकानंद के त्याग, बलिदान और राष्ट्रप्रेम के आदर्शों से बच्चों को प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा और प्रेरणा ही वह सशक्त आधारशिला है, जो इन नन्हे-मुन्ने बच्चों को गरीबी से बाहर निकालकर सक्षम नागरिक बनाएगी। यही बच्चे शिक्षित होकर भविष्य के जागरूक युवा बनेंगे और समाज व राज्य के विभिन्न पदों पर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

हिं...