प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (वाया) के प्रथम राज्य अधिवेशन का रविवार को चैथम लाइन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि समाज के गरीब, असहाय, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए सक्षम व समर्थ लोगों को आगे आना होगा। जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता ही प्रदान करना जरूरी नहीं है बल्कि रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना होगा। मंत्री ने कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि पैसे के अभाव में किसी होनहार बेटे-बेटी को अपनी पढ़ाई न छोड़नी पड़े। क्रिस्टल समूह के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी व्यापार को करने और जीविकोपार्जन के लिए धन की जरूरत होती है। लेकिन किसी न किसी कारण से सूदखोरों के चक्कर में फंस जाते हैं। वाय...