फिरोजाबाद, दिसम्बर 20 -- फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कबीर नगर में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर में जरूरतमंदों को प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। शिविर में महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता, महिला अधिकार, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, भरण-पोषण, बाल विवाह निषेध अधिनियम के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित जानकारी दी। पराविधिक स्वयंसेवक अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा महिलाओं का अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है, जिससे वह किसी भी प्रकार के अन्याय एवं शोषण के खिलाफ मजबूती से आवाज उठा सकें। विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता दिलाता है। महिलाओं के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। भावना राठौर, विनीता र...