कोडरमा, जुलाई 30 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन और इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संययुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन समारोह मंगलवार को सीएच स्कूल मैदान परिसर में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। समापन समारोह में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, डीसी ऋतुराज, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव व एसडीओ रिया सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। समापन समारोह के स्वागत भाषण में एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर 30 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में अभी तक 16 हजार 334 मरिजों ने पंजीकरण कराया है। इसमें नेत्र रोग के 5332, कान रोग के 2852, स्त्री रोग के 343, हड्डी रोग के 156, प्लास्टीक सर्जरी के 48, दंत चिकित्सा के 6165 मरीज शामिल हुए। वहीं स्वास्थ्य शिविर में 234 नेत्र रोगियों, 121 कर्ण रोगियों, 23 ...