मैनपुरी, नवम्बर 15 -- संवेदना फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत स्व. राजाराम यादव की 11वीं पुण्यतिथि एवं संवेदना फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर चौ. राजाराम यादव इंटर कॉलेज केसरीनगर कोसमा में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। 11 कुंडीय हवन यज्ञ में आहुतियां दी गईं। इसके बाद निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे दर्जनों लोगों ने उपचार लिया। संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि देव नर्सिंग होम की टीम ने दूरदराज से आए लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। शिविर में डॉ. कृपाल सिंह, डॉ प्रवीन कुमार, डॉ विकास यादव, डॉ पूजा हजारे, डॉ. नरेंद्र कुमार ने उपचार दिया। इसके बाद जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए। साधु-संतों एवं बुजुर्ग लोगों का शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर स्वामी रामदेव, साध्वी राधा साहेब, शिवम...