बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग गुरु गिरधारी सिंह राठौर की प्रेरणा से संचालित योग कक्षा द्वारा जरूरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। रविवार को भी पूर्व परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समिति के पदाधिकारियों ने शहर के छह सडक़ा क्षेत्र में कंबल व ऊनी वस्त्र वितरित किये। समिति सदस्यों ने बताया कि समाजसेवा पतंजलि योग समिति का मुख्य उद्देश्य है और हर वर्ष सर्दी में गरीब परिवारों तक गर्म कपड़े पहुंचाए जाते हैं। इसके साथ ही समिति द्वारा समय-समय पर अन्य जनहितकारी व सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर भीमसेन सागर, डॉ. बीके मिश्रा, डॉ. जुगल किशोर, सुरेंद्र सिंह, सूरज भान, मुकेश सारस्वत, पुष्पेंद्र यादव, महेश यादव, संजीव चौहान, महेंद्र पाल सिंह, अशोक कुमार सिंह, प्रदीप शर्...