हरदोई, नवम्बर 22 -- पाली। नगर पंचायत ने अस्थाई रैन बसेरा शुरू किया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में 19 नवम्बर के अंक में रैन बसेरा नहीं खुलने की छपी खबर का जिला प्रशासन ने संज्ञान ले लिया। डीएम के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने रैन बसेरा नहीं खुलने पर कारण बताओ नोटिस नगर पंचायत को भेजा। कार्यालय परिसर में बने सामुदायिक भवन में पीएचसी के पास रैन बसेरा को बना दिया गया है। जरूरतमंदों को इससे राहत मिलेगी। अब उन्हें सर्द राते खुले आसमान के नीचे नहीं बितानी पड़ेगी। 20 नवम्बर से संचालित हुए रैन बसेरा में चारपाई पर गद्दे लगाकर रजाई की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरा प्रभारी सऊद खां ने बताया कि रैन बसेरा में रात को ठहरने वाले जरूरतमंदों के लिए इलेक्ट्रॉनिक हीटर, पीने का पानी, साफ-सुथरा बाथरूम की व्यवस्था है। सवायजपुर एसडीएम मयंक कुंड...