सुल्तानपुर, मई 23 -- सुलतानपुर। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में गुरुवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय और रेलवे स्टेशन परिसर में निशुल्क भोजन वितरण किया गया। यह सेवा साप्ताहिक रूप से मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही है। ताजखानपुर के एहतेशाम इरशाद ने पूरे भोजन प्रबंधन की ज़िम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम के दौरान दुर्गेश प्रताप सिंह ने स्वयं जरूरतमंदों को भोजन की थालें वितरित करते हुए कहा कि यह पहल समाज में सहयोग और संवेदना की मिसाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...