पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पीलीभीत। रविवार को बरेली हाईवे पर स्थित आईएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जरूरतमंदों के लिए आगे आया। चिकित्सा शिविर में हर मर्ज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में बीच 980 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार सुझाया। सैकड़ों मरीजों को निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर में खून की जांच, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, जांच के साथ-साथ पहली बार ईसीजी, बायोथेसियोमीटर (नसों की जांच) बोन मिनरल डेंसिटी जांच की भी सुविधा दी गई। आईएमए अध्यक्ष डा.भारत सेठी ने पदाधिकारियों व सदस्यों की मौजूदगी में शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ डॉ. एसके अग्रवाल, डॉ.पीडी सिंह और डॉ. महेश चंद्र ने किया। डॉ. तरुण सेठी, जेडी गंगवार, राकेश सिंह, एसके मित्रा, चरित बोरा और डॉ. अजितेश वार्ष्णेय, राहुल शर्मा, प्रभाकर शर्मा, आशीष अनुरागी, जेएन मिश्र...