लातेहार, जनवरी 10 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बेतला के युवा समाजसेवी मो शाहिद ने शनिवार को मदरसा समशूल उलूम बेतला के यतीम बच्चों समेत 300 से अधिक जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए। मौके पर मो शाहिद ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों को करने से उन्हें आत्मा को संतुष्टि और शांति मिलती है। वहीं समाजसेवी से कंबल पाकर ग्राम अखरा, बेतला, कोलपुरवा, पोखरीकला व खूर्द के सभी गरीब-असहाय काफी खुश दिखे। इस दौरान ग्राम अखरा के सेवानिवृत्त शिक्षक मो अजिमुद्दीन अंसारी, अंजुमन कमेटी के मो सुल्तान, साबिर अंसारी, अजमेर, नबीजान समेत अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...