मुंगेर, जनवरी 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में 50 जरूरतमंदों के बीच लोगों द्वारा ट्रिपल आर सेंटर में दान किए गए सामग्री का वितरण बुधवार को महापौर कुमकुम देवी ने किया। इस दरम्यान लोगों द्वारा ट्रिपल आर सेंटर में दान किए गए साड़ी, बच्चों का कपड़ा, स्वेटर, कंबल, पुस्तक सहित अन्य सामग्री का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत किया गया। इस अवसर पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी भी मौजूद थे। महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा (रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल) की तर्ज पर ट्रिपल आर सेन्टर टाउन हॉल में बनाया गया है। जहां लोग अपने घरों में यूज नहीं होने वाले या जरूरत से ज्यादा हो चुके सामान दान करते हैं। आरआर आर सेंटर में जमा लोगों द्वारा दान किए गए सामग्री को बुधवार को जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किय...