रामगढ़, अक्टूबर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। इनर व्हील क्लब रामगढ़ ने समाज सेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए बुधवार को ओंकार मिशन अनाथालय में जरूरतमंदों और वंचित वर्ग के लोगों के बीच एक समय का भोजन वितरण किया। इसका उद्देश्य समाज के गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग और अनाथालय के बच्चों को नियमित रूप से पोषक भोजन उपलब्ध कराना है। इनर व्हील क्लब सदैव समाज सेवा और मानवता की भावना को सर्वोपरि मानता है। यह पहल क्लब की निरंतर चलने वाली सामाजिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने बताया कि इनर व्हील क्लब रामगढ़ सदैव समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने में अग्रणी रहा है। इस प्रकल्प के माध्यम से क्लब यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। उन...