गढ़वा, जनवरी 9 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को लेकर कांडी पुलिस ने गुरुवार को गरीबों व असहायों के बीच कंबल, गर्म कपड़े व जूता चप्पल का वितरण किया। पुलिस निरीक्षक बृज कुमार व थाना प्रभारी मोहम्मद असफाक आलम ने 130 कंबल, बच्चों का गर्म कपड़े, स्वेटर, शॉल और जूते चप्पल का वितरण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उससे लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसम में काफी ठंडक है। उक्त कारण वैसे भी लोग हैं जिन्हें इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उनके पास पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है । उन्होंने बताया कि उसे देखते हुए यह पहल की गई है। इस काम में स्थानीय व्यवसायियों का भी बड़ा योगदान है। पुलिस की इस पहल की लोगों ने सराहना की। मौके पर कांडी पंचायत मुखिया विजय...