पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर ने बुधवार को क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ वीसी राय एवं रीजन चेयर पर्सन किरण प्रभा राय की माता की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया। शहर के स्थानीय रेणु उद्यान में यह कार्यक्रम किया गया। क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे क्लब में ऐसी परंपरा है कि किन्हीं भी सदस्य के माता या पिता की जयंती या पुण्यतिथि पर कल्याणकारी कार्यक्रम किया जाता है। इस कल्याणकारी कार्यक्रम में पौधा रोपण,फूड पैकेट्स वितरण ,नेत्र चिकित्सा शिविर हो या फिर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में क्लब की ओर से फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम किया गया। क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ वी सी राय ने इस अवसर पर कहा कि...