हापुड़, दिसम्बर 10 -- एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में गढ़ रोड पर शीत ऋतु के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सेवा शिविर का आयोजन किया। जिसमें कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच चाय, बिस्कुट, ब्रेड आदि का वितरण किया। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आराधना बाजपेई ने कहा कि सेवा वही है जहां मनुष्य मनुष्य के दुख को अपना समझ कर आगे बढ़े। शीत ऋतु की कठोरता हमें दान और करुणा की गरमाहट बांटने का अवसर देती है। अध्यक्षा पारुल अग्रवाल ने कहा कि यही हमारी संस्कृति का मूल आधार है। अर्चना कंसल ने कहा कि प्रकृति के इस ठंडे मौसम में यदि हम दूसरों के लिए धूप बन सकें, तो यही हमारा वास्तविक सामाजिक उत्तरदायित्व है। मधु गर्ग ने कहा कि सेवा का हर छोटा कार्य ईश्वर की कृपा को आकर्षित करता है। नीरू मित्तल और दीपाली मित्तल ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि शीत ...