बेगुसराय, जनवरी 29 -- बलिया। बलिया प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रभारी मो. अकबर अली के द्वारा जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया। मो. अकबर अली ने बताया कि गणतंत्र दिवस से लेकर मंगलवार तक साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के पंचवीर, सनहा, हुसैना, कस्बा, भवानंदपुर, गोखले नगर विष्णुर गांव में 670 जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा करना सौभाग्य की बात है। हर स्तर के व्यक्ति को गरीबों और जरूरतमंदों की समस्याओं में सहायक करनी चाहिए तथा अपने स्तर से उनकी जरूरतों में खड़ा होना चाहिए। इस अवसर पर शाहनवाज अहमद, मो. सईद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...