जमुई, दिसम्बर 26 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चिहरा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती टोला पहाड़ गांव में गुरुवार को पुलिस प्रशासन की ओर से मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जमुई के पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल और उप विकास आयुक्त सुभाष मंडल ने शिरकत किया। इस दौरान लगभग 400 जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया।जबकि बच्चों को किताब, कापी, पेंसिल, चाकलेट और बिस्कुट देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम का आयोजन चिहरा थानाध्यक्ष रिंकू रजक के नेतृत्व में किया गया। मौके पर एसडीपीओ राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सहित एसएसबी के पदाधिकारी एवं जवान भी मौजूद रहे। कार्यक्त्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि टोला पहाड़ और कउआ गांव के बारे म...