धनबाद, नवम्बर 14 -- झरिया। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने व झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर गुरुवार की देर रात जन सेवा-आनंद सबके लिए" पहल के अंतर्गत कंबल एवं गर्म वस्त्र का वितरण किया। बढ़ती ठंड को देखते हुए यह सेवा कार्य अत्यंत उपयोगी और मानवता के मूल्यों को मजबूत करने वाला रहा।कार्यक्रम के दौरान टीम ने झरिया के विभिन्न क्षेत्रों और धनबाद स्टेशन के साउथ साइड गेट के आसपास मौजूद जरूरतमंदों को कंबल एवं विशेष रूप से गर्म कपड़े वितरित किए। इन वस्त्रों से लोगों को ठंड से महत्वपूर्ण राहत मिली और उनके चेहरों पर संतोष झलका। अभियान का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संयोजक सनी अग्रवाल, संकल्प अग्रवाल, तथा सक्रिय सदस्य हितेन शर्मा, मयंक केजरीवाल ने उल्लेखनीय योगदान दिया...