लोहरदगा, दिसम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखण्ड क्षेत्र के भैसमुन्दो डीपा टोली गांव में रविवार को आरोग्य फाउंडेशन आफ इंडिया के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। फाउंडेशन में अपना सहयोग देने वाली सेविकाओं से एक माह में विभिन्न गांवों में किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट ली गई। संयोजक जय प्रकाश शर्मा ने कार्यों को देख कर कहा कि नई कमेटी बहुत ही बेहतरीन तरीके से संचालन कर रही है। अध्यक्ष कुमुद अग्रवाल पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना पूरा समय संस्था को दे रहे हैं। सचिव सुनील अग्रवाल ने इतने कम समय में प्रभावशाली ढंग से लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है। भंडरा और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उनके सेवा कार्यों से बहुत प्रभावित हो रहे हैं। सुनील अग्रवाल के माध्यम से संस्था में अपनी सेवा देने वाली 35 सेविकाओं के बीच बैग...