सहारनपुर, जुलाई 16 -- गंगोह संतयुग दर्शन वसुंधरा द्वारा विश्वस्तरीय निष्काम सेवा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ईश्वरीय सेवा है। उन्होंने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए 1060 लोगों को भोजन, वस्त्र, राशन सामग्री व नगद सहायता राशि दी। संतयुग दर्शन के निर्देशन में महावीर संत्सग मंडल द्वारा मानव सेवा के अंतर्गत वैष्णों देवी धाम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगो को भोजन, वस्त्र, राशन सामग्री व नगद सहायत प्रदान की गई। संयोजक राजीव पाहवा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत ट्रस्ट ने अपनें सभी सदस्यों सहित समाज के समृद्ध लोगों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में भरपुर सहयोग दें। शंकर पाहवा, मुरारी बजाज, सुशील पाहुजा, सागर गोयल, नरेश राजपाल, आशू, बजाज, वर्षा पाहुजा, बृज...