आगरा, फरवरी 24 -- सेंट जॉन्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सोमवार को योर ओल्ड इज समवन गोल्ड अभियान के तहत क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव 4 के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणापुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.* रचिता शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कॉलेज प्राचार्य प्रो*. एसपी सिंह के निर्देशन में लगातर चार वर्षों से यह अभियान चला रही है। इसके तहत इकाई के स्वयंसेवक कॉलेज परिसर में कई स्थानों पर कलेक्शन प्वाइंट बनाकर जरूरतमंदों के लिए कपड़े, खिलौने और दैनिक उपयोग की वस्तुएं दान के माध्यम से एकत्रित करते हैं। इन वस्तुओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। विवि के उप कुलपति प्रो. अजय तनेजा और विवि रासेयो प्रकोष्ठ की कार्यक्रम...